एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा किये हुए शख्श को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जहाँ एयर इंडिया के अधिकारी, आरोपी को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट थाने पहुंचे। इसके बाद मालूम चला है कि, आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। फ्लाइट में आरोपी ने सबसे पहले अपने पिता पर हमला किया था।
एयर इंडिया ने दिल्ली से लंदन उड़ान के केबिन क्रू सदस्यों को शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में एक अशिष्ट व्यक्ति को सोमवार सुबह विमान से उतार दिया। विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्री को उतारने के लिए वापस दिल्ली लौट आया। इस बात की जानकारी एयरलाइन ने दी है। एयरलाइन ने बताया कि, उड़ान एआई 111 दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी और यात्री को सुरक्षा कर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया तथा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है
एयर इंडिया की फ्लाइट में केबिन क्रू को शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोपी का नाम जसकीरत है। आरोपी कपूरथला का रहने वाला है। आरोपी के घरवालों के अनुसार, वो अपनी बेटी की शादी में लंदन होते हुए कनाडा जा रहे थे, लेकिन फ्लाइट टेक ऑफ होने के 1 घंटे के बाद ही जसकीरत कहने लगा इसे नीचे उतारो। जसकीरत के पिता के अनुसार, उनका बेटा मानसिक रोगी है और उसने फ्लाइट में सबसे पहले उन्हीं पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें एयर इंडिया से शिकायत मिल गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है।