झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ, बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे वे छात्र अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस साल का कुल पास पर्सेंटाइल 90.39 है, इनमें कुल 89.70 प्रतिशत लड़के व 91 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।
बोर्ड के अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, इस परीक्षा में कुल 2,05,110 छात्रों ने अपनी असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है। वहीं, 1,53,733 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन हासिल की है। इसके अलावा, 19,555 छात्रों ने इस परीक्षा में थर्ड डिवीजन हासिल की है। कुल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक इस साल मैट्रिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक, सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित हुई थी। बता दें इस बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को कुल प्रतिशत में न्यूनतम 33% नंबर लाने की जरूरत है।