बलिया के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस को कुछ इस तरह से बनया गया

, यह कार्यकर्म पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया था

0
31

उत्तर प्रदेश (यू पी) के बलिया में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे मौजूद DM, SP व प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने तिरंगा फहरा कर सलामी दी, यह कार्यकर्म पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया था ।आयोजन में परेड ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया गया जिसमे मुख्य गेट से लेकर अंदर तक की सजावट की गयी थी । मैदान में रंगोली बांयी गयी और सजावट भी की गई। इस दौरान स्कूल के बच्चों-बच्चियों के द्वारा तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा सभी बचो ने बढ़ चढ़ कर हिंसा लिया ।

26 जनवरी के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा समेत आलाधिकारी भी मौजूद रहे। जनता की सेवा में लगे उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को भी मैडल और प्रशस्वी पत्र देकर आयुष मंत्री ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयोजन में कहा कि ये समस्त हिंदुस्तानियों का पर्व है। सभी लोग इस जश्न को मनाते है।आजादी के बाद दुनिया मे 5 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की है। हमार लक्ष्य है कि दुनिया का सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और विश्वगुरू भी बने ।