शामगढ़:- सरस्वती शिशु मंदिर मे गणतंत्र दिवस/बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया

शामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी

0
126
Shamgarh
Shamgarh

सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. केशव नगर, शामगढ़ में 74 वा गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी उत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया ध्वजारोहण माननीय अतिथि द्वारा किया गया।साथ में अथिति द्वारा भैया/बहीनो के माध्यम से निर्मित हमारे त्यौहार एवं हमारा कौशल हस्थलिखित पत्रिका का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय *संचालन समिति के अध्यक्ष *गोपाल जी कालरा एवं अथिति संचालन समिति के कोषाध्यक्ष श्री अमृत जी जैन,सहसचिव श्रीमती मधुबाला जैन दीदी सदस्य श्री चंद्रशेखर जी पाटीदार,श्री सूर्यप्रकाश जी पुरसवाणी,श्री आशीष जी मुजवादिया रहे।

इस शुभ अवसर पर भैया/ बहिनों के द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थिति महादेव/हनुमान मन्दिर के सामने नगर परिषद शामगढ़ के तत्वाधान में रखे गए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भैया/बहीन सम्मिलित रहे ,इसके पश्चात विद्यालय में भैया/बहीनो के द्वारा कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई ।

Shamgarh-1

इसके पश्चात विद्यालय में सभी भैया/बहीनो द्वारा,समिति परिवार,आचार्य परिवार द्वारा बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया जिसमें भैया/बहीनो,अथितियों एवं आचार्य परिवार द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चना एवं समर्पण अर्पण कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया । बसंत पंचमी उत्सव में पधारे अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा किया गया मुख्य अतिथि श्री गोपाल जी कालरा का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह जी झाला ने किया अतिथि श्रीअमृत जी जैन का स्वागत आचार्य श्री आचार्य विकास जी ने किया सदस्य श्री सूर्य प्रकाश जी पुरस्वानी का स्वागत आचार्य श्री कालूसिंह जी द्वारा किया गया श्री आशीष जी का स्वागत आचार्य दीपक पाटीदार द्वारा किया गया एवं सहसचिव श्रीमती मधुबाला जैन दीदी का स्वागत विद्यालय की दीदी श्रीमती मंजू रावल दीदी ने किया कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस उत्सव एवं बसंत पंचमी के उत्सव पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री अमृत जी जैन द्वारा भैया बहनों को संबोधित किया गया एवं अंत में अध्यक्ष महोदय श्री गोपाल जी कालरा द्वारा भैया/ बहीनों को संबोधित किया गया अंत में कल्याण मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया ।