सिद्धार्थनगर में चला अतिक्रमण हटाओ, स्वच्छता एवं प्लास्टिक पकड़ो अभियान

0
18

Siddharth Nagar: वर्तमान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश मे 15 जुलाई से प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। लगाए गए पूरी तरह से प्रतिबंध एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज सदर एसडीएम ललित कुमार मिश्रा, नगरपालिका ईओ मुकेश कुमार, सदर कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगरपालिका सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar) क्षेत्र में प्लास्टिक और पालीथीन पकडो एव अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे उस क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ने कई दुकानों पर छापा मारकर प्लास्टिक के गिलास व पॉलीथिन जब्त की। नगरपालिका के कई दुकानों में प्लास्टिक के गिलास और पॉलीथिन पकड़ी गई है। अतिक्रमण करने वालों एवं गन्दगी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गयी।

वहीं नगरपालिका क्षेत्र की कई दुकान एवं गोदाम से प्लास्टिक के गिलास पकड़े गए। इसके बाद सदर एसडीएम डा0 ललित कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ नगरपालिका क्षेत्र में पहुंच कर रोड पर अवैध रूप से तख्त, ठेला डालकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका सामान नगरपालिका को भेज दिया है।

उप जिलाधिकारी सदर डा0 ललित कुमार मिश्रा ने बताया कि आज इस अतिक्रमण, स्वच्छता व प्लास्टिक पकड़ो अभियान में जो व्यक्ति पकड़े गए हैं, उनका सामान जब्त करा लिया गया है। साथ ही उन पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह 50 माइक्रोन से पतली पॉलिथीन एवं प्लास्टिक का उपयोग न करें। अन्यथा पकड़े जाने पर 6 माह कारावास एवं 10,000 तक का जुर्माना भी हो सकता है।