संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के पावन अवसर पर राणापुर के रविदास मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल जी भूरिया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश जी रांका ने उपस्थित होकर संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा को नमन कर पुष्प अर्पित किया और आशीर्वाद लिया।
उनके द्वारा रविदास मार्ग के रहवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए विधायक निधि से पानी का टैंकर व सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस तरह संत शिरोमणि रविदास जी ने अपना पूरा जीवन समाज कल्याण सर्व समाज एकता और समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया उसी तरह सभी उनके बताए मार्ग पर चले।
रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के इस कार्यक्रम में चंदूलाल जी पडियार, विजय जी शाह, डॉ दिनेश गाहरी, सुरेश जी समीर, धन्ना लाल जी गहलोत, नटवरलाल जी गहलोत, दिनेश जी हटीला, जगन्नाथ जी हटीला ,दलसुख जी गहलोत, डॉ भरत जी चावड़ा, दिलीप जी डामोर, वीरसिंह जी, समाज के सभी वरिष्ठ जन माताएं बहने एवं बच्चे उपस्थित रहे।
रोहित कालोनी में भी मनायी गयी रविदास जयंती
वहीं, दूसरी तरफ राणापुर नगर के रोहित कालोनी में बेहद धूमधाम से रविदास जयंती सेलिब्रेट किया गया। रविदास जयंती के अवसर पर एक विशाल आयोजन किया गया साथ ही विकास यात्रा रथ भी राणापुर नगर के लिए रोहित कालोनी से हरी झंडी दिखाकर जिला अध्यक्ष भानू भुरिया द्वारा रवाना किया गया। रविदास जयंती के शुभ अवसर पर समाजिक भंडारे का भी आयोजन किया गया।
समस्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर रजनी सिंह उपस्थित रही जिनका स्वागत राणापुर नगर में पुष्प माला से किया गया। भव्य स्वागत के बाद एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी नागरिकों को सम्बोधित किया गया। समस्त आयोजन में राणापुर नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला नलवाया, दिलीप नलवाया, भाजपा महा मंत्री सोमसिंह सोलंकी, झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भानू भूरिया सहित कई लोग शामिल हुए।