सूरत शहर में भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) जी की रथ यात्रा बड़े धूम धाम से नाचते गाते निकाली गई। हरे राम हरे कृष्ण के नारो से पूरा शहर झूम उठा। यह रथ यात्रा सूरत रेलवे स्टेशन से लेकर जहांगीर पूरा इस्कॉन मंदिर तक लगभग 13 किलोमीटर तक निकली गई।

वही भगवान जगन्नाथ जी (Lord Jagannath) का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। वही सूरत पुलिस प्रशासन की तरफ से कड़ी व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। भीड़ में लोगो को दर्शन करने में कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम किये गये थे।वही मौके पर सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने भी भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन किए।

मौके पर सूरत राज्य स्तर के शिक्षा मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे। वही मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करेगे, यही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है। यह रथ यात्रा पूरे भारत वर्ष में निकाली जाती है लेकिन विशेष रूप से यह रथ यात्रा जगन्नाथ पुरी ओडिशा में बहुत धूमधाम से निकाली जाती है।