गुरुग्राम एक्सपो में रंजन तोमर को देश के 25 प्रभावशाली युवाओं में किया शामिल

गुरुग्राम एक्सपो में हरियाणा यूथ कॉन्क्लेव में राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने किया सम्मानित

0
19

आज यहाँ गुरुग्राम (Gurugram) में हो रहे गुरुग्राम एक्सपो के दौरान आयोजित हरियाणा यूथ कॉन्क्लेव में शहर के समाजसेवी श्री रंजन तोमर (Ranjan Tomar) को देश के 25 प्रभावशाली युवाओं में शामिल कर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस श्री इक़बाल सिंह लालपुरा ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि श्री रंजन तोमर (Ranjan Tomar) को यह सम्मान उनके द्वारा आरटीआई के माध्यम से किये गए योगदान के लिए प्रदान किया गया। पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई जिसमें हाथी, चीते, शेर, एक सींग के गैंडे, गंगा डॉलफिन जैसे अनेकों जीवों के शिकार के खिलाफ इनकी मुहीम ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की लड़ाई हेतु बनाये गए अपने संगठन नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के लिए एवं भ्रस्टाचार के विरुद्ध उनके द्वारा किये गए कार्यों हेतु मिला है।

इस दौरान कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कौंसिल के प्रवक्ता डॉक्टर अंकुर शरण ने बताया कि श्री रंजन तोमर (Ranjan Tomar) द्वारा लगातार बिना रुके समाज हेतु, पर्यावरण हेतु काम किये गए हैं, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। वह देश के युवाओं को बदलाव की तरफ आकर्षित करते हैं, जिससे युवा समाजहित की लड़ाई लड़ने हेतु प्रेरित होते हैं। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री गुंजन मेहता समेत देश के प्रतिष्ठित युवा उपस्थित रहे।