रणदीप हुड्डा और उनकी होने वाली पत्नी लिन लैशराम शादी कें बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। सिर्फ शादी से एक दिन पहले ही दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आयी हैं। ये तस्वीरें जब दोनों मंदिर पहुंचे थे और शुभ काम से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया था। सामने आए वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। इतना ही नहीं रणदीप और उनकी होने वाली पत्नी लिन ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सामने आए एक वीडियो में रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी मंदिर में पूजा-आराधना करते नजर आए। जहां लिन लैशराम ने साड़ी पहनी थी, वहीं रणदीप हुड्डा ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा कैरी किया था। वीडियो में रणदीप अपनी होने वाली लाइफ पार्टनर का हाथ थामे भी नजर आ रहे हैं। जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने सोमवार को इम्फाल के इबुधौ मार्जिंग शांगलेन मंदिर में प्रार्थना की थी। इस दौरान रणदीप हुडा की होने वाली पत्नी उन्हें ट्रेडिशन और कल्चर के बारे में समझाती नजर आ रही हैं।
अपनी होने वाली पत्नी मणिपुरी मॉडल और अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी करने के लिए इंफाल पहुंचने के बाद बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मीडिया से बात की। मंदिर से बाहर आने के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘मैं एक सुखद भविष्य, मणिपुर और दुनिया में हर जगह शांति, एक खुशहाल शादीशुदा जीवन और कई अन्य चीजों के लिए प्रार्थना करता हूं।’ इसके बाद ही नर्वस होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कोई होता है और मैं भी हूं। बता दें, रणदीप हुड्डा मणिपुर में शादी कर रहे हैं। उनकी होने वाली पत्नी मणिपुर की ही हैं और मणिपुरी परंपरा से ही वो शादी कर रहे हैं। इनकी शादी 29 नवंबर को इम्फाल में है।