राणापुर: विक्रांत भूरिया ने शिवराज सिंह चौहान पर किये तीखे हमले

भुरीमाटी के लोहार फलिया उद्घाटन के कार्यक्रम में द्वारा फलिया के रहे वासियों ने अपनी कई समस्याएं विक्रांत भूरिया को बताए।

0
243

राणापुर ब्लॉक में विधायक निधि से प्रदान की गई डीपी (ट्रांसफार्मर) के उद्घाटन मे कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कांग्रेस के युथ प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया द्वारा राणापुर ब्लॉक के भूत फलिया, भूरी माटी, अगेरा ढोल्यावड, छापरखंडा, भोरकुंडिया, खैरमाल अन्य जगहों पर डीपी उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया।

राणापुर के भुरीमाटी गांव के लोहार फलिया में भी डिप्टी उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका, ब्लॉक अध्यक्ष मथियास भूरिया, उपस्थित रहे इनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। जिसमें दिनेश गाहरी, ध्रुव राठौर, सुरेश जी समीर, विनोद जी पांचाल, अरबाज शीशगर, अयाज खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भुरीमाटी के लोहार फलिया उद्घाटन के कार्यक्रम में द्वारा फलिया के रहे वासियों ने अपनी कई समस्याएं विक्रांत भूरिया को बताए। जिसमें सबसे पहले पानी की समस्या इसके उपरांत रोड की समस्या से अवगत कराया सारी समस्याओं को सुनकर विक्रांत भूरिया ने उन्हें पूरा करने की बात कही।

विधायक निधि से संपन्न डीपी कार्यक्रम में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उपस्थित रहा है परंतु जिनकी निधि से यह कार्य संपूर्ण हुआ वह इस कार्यक्रम से क्यों रहे नदारत।विक्रांत भूरिया ने शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी पर कई तिखे हमले किए। जिसमें उन्होंने गैस की टंकी 450 रूपए में देने की बात कही गई थी। वह अभी तक पूरी नहीं हुई है साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह को याद दिलाते हुए कहा की सितंबर से बिल माफ करने की बात कही गई थी। जो अभी तक धरातल पर नहीं उतरी है। इस प्रकार से कई आरोप विक्रांत भूरिया ने राज्य की शिवराज सरकार पर लगाए।