राणापुर: नगर में बढ़ती जल समस्या को लेकर नगर पंचायत में नगरवासी व पार्षदगण ने की बैठक

1
9

MP: राणापुर (Ranapur) नगर में पिछले कई दिनों से जूझ रहे जल समस्या के कारण नगरवासीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके तहत आज नगर पंचायत राणापुर (Ranapur) द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका सीएमओ एवं पार्षद गण एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया द्वारा एक बैठक की गई। जिसमें उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षद और पत्रकारों द्वारा अपनी अपनी बात रखी गई और साथ ही राणापुर (Ranapur) में बढ़ रहे जल संकट से बचने के लिए अपने अपने सुझाव रखे।

समस्त नगरवासी पेयजल संकट को खत्म करने के लिए नगर पंचायत द्वारा जो जल सप्लाई हर वार्ड में की जा रही थी, वह 4 दिन छोड़कर पांचवे दिन दिया जा रहा था। अब नगर में गहरे जल संकट को देखते हुए 5 दिन छोड़कर छठे दिन जल सप्लाई किया जाएगा। साथ ही कुछ वार्ड चिन्हित किए गए जिसमें टैंकरों द्वारा पानी सप्लाई किया जाएगा। हर तरह की समस्या से निपटने के लिए समय-समय पर यथावत प्रयास किए जाएंगे, ऐसा बैठक में बताया गया। इस वर्ष बरसात कम होने पर इस प्रकार का जल संकट राणापुर में आया है जिसे देखते हुए नगर वासियों को पंचायत द्वारा यह कहा गया कि पानी को व्यर्थ ना बहाए और साथ ही पानी की बचत करें। जिससे नगर में बढ़ रही जल संकट को कम किया जा सके और अनावश्यक पानी ना बहाए।

नगर पंचायत सीएमओ

सीएमओ साहब का कहना है कि इस वर्ष कम बरसात के कारण यह जल संकट गहराया है। इससे नगरवासियों को काफी तकलीफ हो रही है, जिसके चलते हमने जल प्रदाय का 1 दिन बढ़ा दिया है। पहले हम 4 दिन छोड़कर जल सप्लाई करते थे। अब 5 दिन छोड़कर छठे दिन करेंगे और नगर वासियों को जल प्रदान करेंगे, जिससे समय-समय पर नगर वासियों को जल मिलता रहे। हम अथक प्रयास कर रहे हैं।

अध्यक्ष महोदय दीपमाला नलवाया

दीपमाला नलवाया जी ने नगर में बढ़ रहे संकट को देखते हुए कहा कि अब हम नगर वासियों को जल प्रदान करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, जिससे नगर वासियों को समय-समय पर पानी मिल सके। इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते थोड़ा सा विलंब होगा परंतु नगर के नगरवासियों को हम जल प्रदान करेंगे। साथ ही कुछ वार्ड चिन्हित किए गए हैं, जिसमें हम पानी की समस्या को पूर्ण करेंगे।

Comments are closed.