Ranapur News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुल्क के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धड़पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुलिस थाना राणापुर की टीम द्वारा कस्बा राणापुर के अगल अगल स्थानो को चिन्हीत कर दबीश दी गई। जिसमें 03 जुआ अधिनियम व 01 आबकारी एक्ट में बडी कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई ।
भोई मोहल्ला राणापुर पर आरोपी गोल्डी उर्फ सारंग पिता सुजानमल राठौर उम्र 23 साल निवासी सरदार मार्ग राणापुर के कब्जे से अंग्रेजी शराब कुल 8.58 बल्क लीटर किमती 4868 रुपये की जप्ति की गई बाद आरोपी के विरुध्द अप.क्रं. 229/ 04.04.2024 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
भोई गली राणापुर पर आरोपी चत्तरसिंह पिता पातलिया मावी उम्र 45 साल निवासी ग्राम बन। रमेश पिता टिहीया डामोर उम्र 35 साल निवासी ग्राम भुतबयड़ा। सुरेश पिता किशन मेड़ा उम्र 35 साल निवासी ग्राम भुतखेड़ी। सुनील पिता बुचा वसुनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम पाडलवा। सुरुपसिंह पिता रमेश डामोर उम्र 28 साल निवासी ग्राम धामनी नाथु। चमनसिंह पिता बरु डामोर उम्र 45 साल निवासी ग्राम थुवादरा के घेरा बना कर ताश के पत्तो से मांग पत्तो पर हार-जीत का दाँव लगा कर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे पुलिस फोर्स व हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिनके कब्जे से कुल एक ताश की गड्डी व 2450 रुपये जप्ति की गई बाद आरोपीयो के विरुध्द अप.क्रं. 231/2024 धारा 13 ए जुआ अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
ग्राम रामपुरा काली नदी के पास आरोपी सुभाष पिता जामु अमलियार उम्र 40 साल निवासी ग्राम रामपुरा। विकास पिता बाबु सोलंकी उम्र 26 साल निवासी ग्राम रामपुरा , मंगल पिता गुलसिंह वसुनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम रामपुरा, सरदार पिता तौलिया ताहेड़ उम्र 37 साल निवासी ग्राम रामपुरा, प्रवेश पिता वीरा डामोर उम्र 22 साल निवासी भुतबयड़ा, गोविन्द पिता मोहन कहार उम्र 25 साल निवासी भोई गली रानापुर के घेरा बनाकर ताश के पत्तो से मांग पत्तो पर हारजीत का दाँव लगा कर जुआ खेल रहे थे जिन्हे पुलिस फोर्स व हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। जिनके कब्जे से कुल एक ताश की गड्डी व 1850 रुपये जप्ति की गई बाद आरोपीयो के विरुध्द अप.क्रं. 232/2024 धारा 13 ए जुआ अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुराना अस्पताल के पास आरोपी राकेश पिता बंशीलाल धोबी उम्र 40 साल निवासी मदनकुई , झांगु पिता तेहरिया वसुनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम भुतबयड़ा , संतोष पिता मांगीलाल कहार उम्र 25 साल निवासी भोई मोहल्ला रानापुर, परम पिता बहादुर भुरिया उम्र 32 साल निवासी मातासुला के घेरा बनाकर ताश के पत्तो से मांग पत्तो पर हारजीत का दाँव लगा कर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे पुलिस फोर्स व हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। जिनके कब्जे से कुल एक ताश की गड्डी व 1850 रुपये जप्ति की गई बाद आरोपीयो के विरुध्द अप.क्रं. 233/2024 धारा 13 ए जुआ अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।