Ranapur: पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे व एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में राणापुर (Ranapur) थाना प्रभारी श्री शंकरसिहं रघुवंशी द्वारा थाना राणापुर परिसर में बस मालिक एवं संचालको के साथ मिटींग की गई। इस मीटंग में प्रदीप बस के मालिक श्री मनीष जैन, पारस बस के मालिक श्री कृष्ण बसर, पडियार बस के मालिक श्री राजेश चौहान, चामुण्डा बस के मालिक श्री टिंकू ठाकुर उपस्थित हुए।
बस मालिको को बस संबंधी आवश्यक दस्तावेज जैसे बस का रजिस्ट्रेशन कार्ड, बस का परमिट, बस का फिटनेस कार्ड, पी.यु.सी. कार्ड, बीमा संबंधी दस्तावेज के साथ ही वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस साथ रखने की हिदायत दी गई। इसके अलावा बस में आवश्यक उपकरण जैसे फायर कीट, मेडिकल कीट, इमरजेंसी खिडकी रखने संबंधी समझाईश दी गई। बस में निर्धारित सीट से अधिक सवारी बैठाने पर एवं बस चलाने में लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही करने व दिये गये निर्देशो का पालन करने की हिदायत दी गई ।