Ranapur: दिनांक 25.02.2024 के रात्री करीबन 01.00 बजे जोबट नाका दादावाडी जैन मंदिर के अन्दर अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोड कर दान पेटी से पैसे चुरा कर भाग गये थे। फरियादी की सुचना पर अपराध क्रमांक 111/2024 धारा 457.380 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। बाद में दिनांक 09.03.2024 की दरम्यानी रात में करीब 10.00 बजे ग्राम रजला मोहनपुरा (village Rajala Mohanpura road) रास्ते पर अज्ञाद बदमाशो द्वारा पल्सर मोटर साईकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-46-MH-1454 किमती करीब 90,000 रुपये की चुरा कर ले गये।
सुचना पर अपराध क्रमांक 151/2024 धारा 379 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (Jhabua) श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा दादावाडी जैन मंदिर का बारिकता से निरीक्षण किया एवं चोरीयो पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शंकरसिहं रघुवंशी (Additional Superintendent of Police Mr. Premlal Kurve) द्वारा अलग अलग पुलिस टीम बना कर लगातार मुखबीर तंत्र मजबुत किया गया।
दिनांक 10.03.2024 राणापुर (Ranapur) हाट के दिन मुखबीर सुचना पर आरोपी अजय पिता केरमसिहं बामनिया उम्र 18 साल निवासी धामनी कटारा एवं साक्षी एक बाल अपचारी से पल्सर मोटर क्रमांक MP-46-MH-1454 की धरपकड की गई। आरोपीयो से सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा जोबट नाका दादावाडी जैन मंदिर में की गई चोरी का खुलासा किया गया एवं दानपेटी से चुराये करीब 2800 रुपये बरामद किये गये।
जप्ति कार्यवाहीः- एक पल्सर मोटर क्रमांक MP-46-MH-1454 किमती 90,000 रुपये, दान पेटी के 2800 रुपये।
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी राणापुर (Ranapur) श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उपनिरीक्षक पी.एस. डामोर, सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान, सहायक उपनिरीक्षक पवन भिण्डे, आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 471 राजेन्द्र, आरक्षक 379 विजय , आरक्षक 48 अनिल का महत्वपुर्ण योगदान रहा।