राणापुर पुलिस ने अवैध धारदार हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

0
19

Ranapur: लोकसभा निर्वाचन 2024 के उपलक्ष्य मे अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो के विरुध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वै एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राणापुर (Ranapur) श्री शंकरसिहं रघुवंशी की पुलिस टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दैश दिये गये थे।

उक्त निर्दैशो के तारतम्य मे थाना राणापुर (Ranapur) की टीम के द्वारा गुजरात बार्डर पर चेकिग के दौरान आर्म्स एक्ट की दो अलग अलग कार्यवाही की गई, जिसमें ग्राम लम्बेला गुजरात बार्डर पर अभियुक्त कालुभाई पिता मडुभाई भुरिया उम्र 48 साल निवासी नवानगर थाना धानपुर जिला दाहोद से दो लोहे की धारदार तलवार जप्त की गयी। आरोपी कालुभाई के विरुध्द अपराध क्रमांक 213/2024 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, एवं ग्राम सोतिया जालम गुजरात बार्डर से अभियुक्त अभियुक्त हिमराज पिता खिमलाभाई भुरिया उम्र 40 साल निवासी नावनगर थाना धानपुर जिला दाहोद से तीन लोहे की धारदार तलवार जप्त कर आरोपी कालुभाई के विरुध्द अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक चतरसिहं रावत, प्र.आर. 391 जामसिहं, प्रधान आरक्षक 325 थानसिहं, प्र.आर. 488 दिपक जकताप, आर. 466 सुनिल, 597 नानुराम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।