राणापुर पुलिस ने आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर डी.जे. संचालको से की बैठक

0
33

Ranapur: पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन (SP Mr. Agam Jain) के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दहेज दापे के पैसो के लेनदेन के चलन को बंद करने एवं हाई स्कुल एवं हाई सेकेण्डरी स्कुल की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित से अधिक आवाज में बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर (Ranapur) निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा थाना परिसर में मिटींग का आयोजन किया गया। आयोजित मिटींग में करीब 40-45 लोग शामिल हुए। मिटींग में आगामी हाय स्कुल एवं हाई सेकेन्डरी स्कुल की परीक्षाओ को दृष्टिगत रखते हुए बिना परमिशन डी.जे. नही चलाने व शासन के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

आयोजित मिटींग में गावों के तडव , सरपंचो एवं वरिष्टगणों को भी शामिल किया गया, जिनको दहेज दापे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। झाबुआ जिला (Jhabua) आदिवासी बहुल जिला है। यहाँ आदिवासी समाज में शादी समारोह पर दहेज दापे का बहुत ही जोर जबरदस्ती का प्रचलन है, जिसमें वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष से दहेज दापे के रुप में 05-06 लाख रुपये अनावश्यक रुप से लिये जाते है। रुपये पैसे नही देने पर वधु को वापस अपने घर बुला लिया जाता है या वर वधु दोनो गुजरात (Gujarat) मजदुरी को चले जाते है और किश्तो में रुपये पैसे वधु पक्षो को दिये जाते है।

जन जागरुकता की कमी के कारण दहेज दापे में सुधार नही हो पा रहा है। इस कुप्रथा को बंद कराने हेतु आदिवासी समाज में कुछ सुधार हेतु अपने परिवार के खिलाफ रिपोर्ट करने के मामले सामने आये है। गावों के तडवी सरपंचो एवं वरिष्टगणों को समझाया गया कि यदि इस प्रकार के मामले भविष्य में फिर संज्ञान में आते है तो संबंधित के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।