मध्य प्रदेश: हाल ही में राणापुर (Ranapur) में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति नशे की लत लगने के कारण एक बड़ा कांड कर बैठा। राणापुर में विगत दो-तीन दिनों से बढ़ रही चोरियों की वारदातों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सशक्त हो गई। जिसके चलते उन्होंने एक चोर को पकड़ा। जब चोर को पकड़ा गया, उसी रात को राणापुर तालाब किनारे स्थित शंकर मंदिर में चोरी हुई। शंकर मंदिर में हुई चोरी में मंदिर में रखा एक गुल्लक और चांदी के थोड़े से आभूषण चोरी हो गए, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही पुलिस ने एक चोर को पकड़ा, जो राणापुर (Ranapur) में घूम-घूम कर दुकानों के शटरो पर गिरीश लगाने का काम करता था। जब पुलिस ने उस मजदूर से सख्ती से पूछा तब उसने चोरी करना कबूल किया। साथ ही उसने बताया कि मैंने कहां चोरी की मुझे नहीं पता है। मैं नशे में था। साथ ही नशे की लत के कारण एक मजदूर चोर बन गया। राणापुर में आजकल नशे की लत काफी चल रही है, जिससे नगर में ऐसी वारदातें होती रहती है। ऐसे छोटे-मोटे कई मामले दब जाते हैं परंतु बड़े मामले थाने पर पहुंचते हैं।चोरी करने वाले अकसर नशे की लत में होते हैं।