Madhya Pradesh: चैत्री नवरात्रि के उपलक्ष में राणापुर (Ranapur) में छाई नववर्ष की धूम। सभी नगर वासियों ने एक दूसरे को मिलकर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी। साथ ही राणापुर (Ranapur) में आदिवासी पटेलिया समाज द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की तादात में भक्तजन पधारे। यह यात्रा आयल मिल चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई माताजी के मंदिर प्रांगण पर पहुंची। 201 मीटर लंबी चुनरी माता जी को ओढ़ाई गयी। साथ ही नगर के प्रमुख चौराहे पर इस यात्रा का पुष्पमाला से स्वागत किया गया और नगर के लोगों ने इस चुनरी यात्रा में भाग लेकर नव वर्ष की बधाई दी। साथ ही प्रत्येक गली में इस यात्रा का स्वागत किया गया।

इस यात्रा का समापन कालिका माता मंदिर प्रांगण में चुनरी माता जी को समर्पित कर आरती के साथ हुआ। भक्तजनों ने भोजन प्रसादी का भी लाभ लिया। चुनरी यात्रा में पटेलिया समाज के युवाओं ने ढोल और मांदल की थाप पर नाच कर माता जी को रिझाया। सभी भक्तजनों ने नाचते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। इससे पूरे नगर में धर्म मय माहौल बना रहा। यह यात्रा पिछले 8 सालों से निकल रही है। इस यात्रा में नगर के और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भक्तजन सम्मिलित होते हैं और चुनरी यात्रा को हर्षोल्लास से मनाते हैं। यह यात्रा नगर की एक पारंपरिक यात्रा बन गई है, जिसे पटेलिया समाज द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें नगर के लोगों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। नगर के लोग चौराहों पर इस यात्रा में सम्मिलित भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था करते हैं और सब भक्तजनों को हाथ मिलाकर व हाथ जोड़कर नव वर्ष की बधाई देते हैं।