Ranapur: 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती के उपलक्ष में राणापुर (Ranapur) की राज राजेंद्र पब्लिक स्कूल (Raj Rajendra Public School) द्वारा नगर में एक संदेश यात्रा निकाली गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साथ ही अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता को दर्शाते हुए बच्चों द्वारा एक ड्रेस कोड तैयार किया गया। नगर के छोटे-छोटे बच्चे पद्मावती, रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, देश के वीर सिपाही बनकर हमारे देश के वीरो की छवि को दर्शया।
सांस्कृतिक प्रोग्राम करके बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत बनाने के लिए नगर के प्रमुख मार्ग से एक संदेश यात्रा निकाली गई। बच्चों की इस प्रस्तुति को देखकर नगर पालिका सीएमओ द्वारा उनका बहुमान किया गया। साथ ही स्कूल प्रबंधन को ऐसे कार्य करने के लिए बधाई दी।

2 अक्टूबर स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने के लिए राणापुर (Ranapur) नगर पालिका के सफाई कर्मियों का नगर पालिका के सीएमओ और स्टाफ ने नगर के सफाई कर्मी कर्मचारियों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।