Madhya Pradesh: राणापुर (Ranapur) जनपद सदस्य का उप चुनाव हुआ। उप चुनाव में मैदान में कुल 7 उम्मीदवार थे। सात उम्मीदवारों में से कनु राकेश हटीला (Kanu Rakesh Hatila) ने 56 वोटो से चुनाव में जीत हासिल कर ली। चुनाव जीतते ही कार्यकर्ताओ में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ताओ ने राकेश हटीला को पुष्प माला व मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी। मतदान में कुल 743 वोट कनु राकेश हटीला ने अर्जित किए। वही उनसे 56 वोट पीछे गुड्डी मोहनिया रही, जिन्होंने कुल 687 वोट अर्जित किए। 56 वोटो से कनु राकेश हटीला (Kanu Rakesh Hatila) ने इस चुनाव को जीत लिया।
जीत के बाद कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह देखा गया। कार्यकर्ताओ ने पुष्प माला मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी, वही सोशल मीडिया पर भी बधाईयो का दौर शुरू हो गया। जीत के बाद राकेश हटीला ने जीत का श्रेय समस्त ग्रामीणों को दिया, वही उन्होंने बताया कि मैने किसी पार्टी पक्ष के सहयोग से चुनाव नही लड़ा था। मेरे साथ कांग्रेस व भाजपा दोनो के कार्यकर्ताओ का सहयोग था।
जीत की खुशियां मनाते हुए कार्यकर्ताओ ने पूर्ण जोश के साथ जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जय राम जैसे कई नारो का उद्घोष किया।