राणापुर: भूत खेड़ी गांव के गणेश मंदिर में आयोजित हुआ अन्नकूट उत्सव

0
55

Ranapur: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राणापुर (Ranapur) नगर से 2 किलोमीटर दूर भूत खेड़ी गांव में स्थापित अति प्राचीन बने गणेश जी मंदिर पर छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया, जिसमें नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता ने खूब आनंद के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन गणेश उत्सव समिति राणापुर द्वारा हर वर्ष किया जाता है। इस आयोजन में आसपास के ग्रामीण और राणापुर (Ranapur) के ग्रामीण मिलकर भंडारे का आनंद लेते हैं।

गणेश उत्सव समिति द्वारा दोपहर 2:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ रखा जाता है। 5:00 बजे के करीब महा गणेश जी की महा आरती होती है, जिसमें प्रभु महा गणेश को 56 भोग लगाया जाता है और साथ ही अन्नकूट के रूप में एक भंडारे का आयोजन किया जाता है। समिति के कार्यकर्ता और नगर के युवा लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यह आयोजन काफी सफल होता है। भक्तों द्वारा भोजन प्रसादी बैठकर ग्रहण की जाती है और स्वेच्छा से सभी अपने-अपने अनुसार कुछ राशि प्रदान करते हैं जिस मंदिर और भंडारे में सहयोग हो जाता है।

सभी भक्तों का आभार गणेश उत्सव समिति करती है। आभार व्यक्त करने के लिए गणेश उत्सव समिति के सदस्य भीम दवे, सुरेश समीर, राजू महेश्वरी, टीमु महेश्वरी, जेपी पंचाल, लाला राठौड़, चैन सिंह वसुनिया, नटवर जी हरसोला, बिहारी लाल जी सोनी, महेश जी जाजू, और युवाओं में सावन ट्रेलर, विशाल राठौर, निखिल पांडया, राकेश राठौर आदि कार्यकर्ताओं ने मिलकर सहयोग प्रदान किया और इस तरह के भंडारे के आयोजन को सफल बनाया।