Ranapur: 9,57,000/- अधिक में नीलाम हुआ पशु पंजीयन तथा पशु आमद शुल्क ठेका

0
19

Ranapur: नगर परिषद राणापुर (Ranapur) में 2023-2024 के लिये पशु आमद तथा पशु पंजीयन शुल्क का नीलामी ठेका की कार्यवाही नगर परिषद कार्यालय में प्रारंभ की गई। उक्त नीलामी में 7 व्यक्तियों के द्वारा अमानत राशि 6,50,000/- जमा कराकर भाग लिया, जिसमें अंतिम बोली रालु सिंगाड़ निवासी नाचनखेड़ा राणापुर की 69 लाख रुपए की अधिकतम होने से स्वीकृत की गई।

इस वर्ष पशु पंजीयन तथा पशु आमद शुल्क का ठेका पिछले वर्ष 59,43,000 की तुलना में 9,57,000 अधिक में नीलाम किया गया। उक्त नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शी तथा जनसाधारण के अवलोकन हेतु भी खुली रही। नीलामी की कार्रवाई श्री चंद्रकांत जैन राजस्व निरीक्षक नगर परिषद राणापुर के द्वारा सम्पन्न कराई गई।

नीलामी प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया, अजजा मोर्चा झाबुआ के उपाध्यक्ष श्री दिलीप नलवाया, नगर परिषद राणापुर के पार्षदगणो तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहें।