Rampur: स्वार विधानसभा उपचुनाव का कल मतदान होना है, जिसको लेकर आज रामपुर (Rampur) मुख्यालय नवीन मंडी से पोलिंग पार्टियां स्वार विधानसभा के लिए रवाना हुई। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए जिला अधिकारी वहां मौजूद रहे सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम वीवीपट मशीन और सामग्री देकर बसों द्वारा रवाना किया गया, आज 10 मई है और आज स्वार विधानसभा उपचुनाव का मतदान है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं जो संवेदनशील बूथ अतिसंवेदनशील बूथ है। वहां पर एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में विधानसभा का मतदान होगा।
जनपद रामपुर (Rampur) में 34 विधानसभा पर उपचुनाव है, आज यानी 10 मई को मतदान होना है। यह विधानसभा सीट अब्दुल्लाह आजम खान को कोर्ट से 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद 13 फरवरी से रिक्त घोषित हो गई थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। वहाँ कल मतदान है, स्वार विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 3,06,000 जिसमें हिंदू मतदाता 1,18,000, मुस्लिम मतदाता 1,88,000 है। इस उपचुनाव में तीन ही प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं, पहला एनडीए गठबंधन अपना दल एस से शफीक अहमद अंसारी, दूसरा समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान और तीसरे प्रत्याशी पीस पार्टी से डॉक्टर नाज़िया सिददीकी है।
जिला अधिकारी रामपुर रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया, स्वार में उप निर्वाचन है। कल प्रातः 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा टोटल हमारे 330 बूथ है, और 191 सेंटर है जहां पर यह प्रक्रिया संपन्न होगी सभी पोलिंग पार्टियां यहां पर आ गई है, और यहां से सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है लगभग 1 घंटे में सभी पोलिंग पार्टियां यहां से रवाना हो जाएंगी सामग्री सब लोगों को पर्याप्त मात्रा में दे दी गई है, उसका क्रॉस वेरिफिकेशन भी पोलिंग पार्टी का कर लिया गया है। इसके अलावा सुबह पुलिस की ब्रीफिंग हम लोगों ने कर दी थी, हम लोगों ने 18 मोबाइल पुलिस टीम का भी डेप्लॉयमेंट किया है। सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है गर्मी को देखते हुए जलपान का शौचालय के और शेड के पर्याप्त इंतजाम किए है। हमारी टीम पूरी तरह तैयार है।
फ्री फेयर एंड पीसफुल इलेक्शन जनपद में संपन्न कराया जाएगा। जिन लोगों को रेड कार्ड जारी किए गए हैं, उनके लिए जिलाधिकारी ने कहा वह लोग अपना वोट डालें और वोट डालकर किसी दूसरे व्यक्ति को तंग ना करें अपना मताधिकार का प्रयोग करें और अपने घर जाएं टोटल हमारे 3 संवेदनशील ग्राम है, जो क्रिटिकल बूथ बोलते है, टोटल सब मिलाकर 53 है 50 जो है रेगुलर सेटिंग के अंतर्गत है। तीन ऐसे बूथ हैं जो 3 गांव है वनरेबल है उन तीनों गांव का विजिट मैंने और एसपी साहब ने किया था।पर्याप्त मात्रा में हमारे पास पुलिस है।