रामपुर: मारपीट का वीडियो वायरल, 4 पर एफआईआर दर्ज

0
64

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की जनपद रामपुर (Rampur) में भाजपा नेता की दूसरे पक्ष से मारपीट हो गई। इसके बाद उत्तेजित भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाय वाले को जमकर सरे राह पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद इस तरह की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो गया है। हालांकि बात अलग है कि वायरल वीडियो पर पुलिस ने अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है जबकि भाजपा नेता की ओर से चार लोगों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज कराया गया है।

रामपुर (Rampur) के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मसाज पार्लर है, जहां पर भाजपा नेता एवं सभासद पति राजू शर्मा किसी काम से गए हुए थे। यहीं पर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद उनके साथ कथित रूप से मारपीट की गई। सभासद पति ने किसी तरह से वहां से निकल कर यह बात अपने कुछ साथियों को बताई। फिर कुछ देर के बाद भाजपा नेता अपने साथियों के साथ फिर से घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां पर मौजूद चाय वाले सनी की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें भाजपा नेता अपने साथियों के साथ चाय वाले की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने भाजपा नेता राजू शर्मा की ओर से चाय वाले सहित चार आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि वायरल वीडियो पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

रामपुर (Rampur) के सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक सभासद पति राजू शर्मा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जिस पर उनकी ओर से पुलिस के द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है।