रामपुर: उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जनपद रामपुर में भी उद्योग व्यापार मंडल ने भी इसका विरोध करते हुए अध्यादेश को वापस लेने की मांग के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन डीएम को सौपा है।

0
5

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नजूल भूमि को लेकर आए अध्यादेश के खिलाफ जगह-जगह आवाज उठ रही है। कुछ इसी तरह जनपद रामपुर में भी उद्योग व्यापार मंडल ने भी इसका विरोध करते हुए अध्यादेश को वापस लेने की मांग के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन डीएम को सौपा है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा की अगुवाई में व्यापारी एवं समाजसेवी कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। जहां पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत प्रदेश शासन की ओर से नजूल भूमि से संबंधित ले गए अध्यादेश के खिलाफ हुकार भरी गई। जिला अध्यक्ष की अगुवाई में इस अध्यादेश को वापस लेने की मांग करते हुए एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है।

ज्ञापन में कहां गया है कि यह अध्यादेश नजूल भूमि पट्टा धारा के हित में नहीं है, लिहाजा सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और उनकी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए इसका निदान करना चाहिए। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ ही कई समाजसेवी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here