रामपुर: स्थानीय रेलवे विभाग द्वारा प्लेटफार्म पर रखी जा रही पैनी नजर

0
22
Rampur

उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर (Rampur) उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है। कई पहाड़ी पर्यटक स्थलों पर आने-जाने के अलावा, दिल्ली और लखनऊ का सफर तय करने के लिए लोगों को बजरिया ट्रेनों से गुजरना पड़ता है। बरसात का मौसम है ऐसे में स्थानीय रेलवे विभाग ट्रेकों के अलावा प्लेटफार्म तक पर पैनी नजर बनाए हुए है।

जनपद रामपुर (Rampur) का रेलवे जंक्शन ऐतिहासिक एतबार से काफी पुराना है। यह रेल यात्रियों की आवाजाही का मुख्य केंद्र भी है। कारण साफ है कि पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर घूमने का शौक रखने वाले दूरदराज के लोग ट्रेन के जरिए रामपुर से होकर ही गुजरते हैं। यही नहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली का भी यही मुख्य रूप है। वर्तमान समय में बारिश लगातार हो रही है जिसके चलते रेल यात्रियों के सफर में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसी को लेकर स्थानीय रेलवे विभाग के द्वारा ट्रैक से लेकर प्लेटफार्म तक पर बारीकी नजर रखी जा रही है।