रामपुर: छात्रों का सपना हुआ पूरा, एक एसपी और दूसरी एएसपी बनी

0
56

Rampur: जनपद के पावरफुल पद में शुमार एसपी की कुर्सी पर बैठना हर किसी पढ़े लिखे नौजवान का सबसे बड़ा सपना होता है। रामपुर (Rampur) के एसपी राजेश द्विवेदी के द्वारा मिशन शक्ति के तहत 1 दिन के लिए राजकीय रजा डिग्री कॉलेज की छात्रा को अपनी इस कुर्सी को सौंप कर उसके सपने को कुछ हद तक साकार करने का प्रयास किया गया है। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने भी एक छात्रा को 1 दिन के लिए अपनी कुर्सी की जिम्मेदारी दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को लेकर मिशन नारी शक्ति चलाया जा रहा है। ऐसे में रामपुर (Rampur) के एसपी राजेश द्विवेदी महिला एवं बाल अपराधों को लेकर काफी सजग नजर आते हैं। मौका मिशन नारी शक्ति से जुड़ा है तो ऐसे में वह इस मामले में कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने राजा डिग्री कॉलेज में एमएससी की सजल कश्यप को एक दिन का कप्तान बनाया। छात्रा ने बाकायदा उनकी कुर्सी पर बैठकर लोगों की जन समस्याएं सुनी और माना कि एसपी का कार्य और जिम्मेदारी आसान नहीं है। ठीक इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने अपनी कुर्सी की जिम्मेदारी इसी कॉलेज में पढ़ने वाली बीए वर्ष की छात्रा इलमा मोबीन को दी।

इसके बाद छात्र ने मीडिया से मुक्त होकर इस महत्वपूर्ण पद के चैलेंजेस को साझा किया। गौर तलब है कि जिस समय सजल कश्यप को एसपी और इलमा मोबीन को एएसपी की कुर्सी दी गई तो दोनों ही कार्यालय का माहौल पूरी तरह से नेचुरल था।जिस तरह से पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर निस्तारण करते नजर आये। ठीक उसी प्रकार दोनों ही छात्राओं ने भी बखूबी इस तरह से अपने कार्य और फर्ज को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की इस पहल के बाद दोनों ही छात्राएं आत्मविश्वाश से भरपूर नजर आयी ।