रामपुर: प्रशासन के अगुवाई में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

जनपद के मुख्य मार्गो पर स्कूली बच्चों और कई विभाग के कर्मियों को शामिल कर मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।

0
18

Rampur News: लोकसभा के चुनाव को लेकर प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अगुवाई में स्कूली बच्चों सहित कई विभाग कर्मियों के द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई है।

जनपद रामपुर में मतदान दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जारी है। जहां एक ओर जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिंदर सिंह के द्वारा मतदाताओं को कई कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान प्रतिशत मे बढ़ोतरी को लेकर संदेश दिए जा रहे हैं। वहीं अब मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अगुवाई में जनपद के मुख्य मार्गो पर स्कूली बच्चों और कई विभाग के कर्मियों को शामिल कर मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली की शुरुआत सीडीओ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई और साथ ही गुब्बारे हवा में उड़ाए गए रैली का समापन गांधी समाधि पर हुआ। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, युवा कल्याण अधिकारी जय सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मून्ने अली सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।