रामपुर: देशभर में परिवारवाद की राजनीति का मुद्दा अक्सर गरमाया रहता है, लेकिन इन सब के उलट जनपद रामपुर की कैमरी नगर पंचायत (Kaimari Nagar Panchayat) में हुए निकाय चुनाव में कई सगे संबंधियों ने चुनाव जीता है, जिसके बाद परिवारवाद की तस्वीर उभर कर आई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जनपद रामपुर की कैमरी नगर पंचायत (Kaimari Nagar Panchayat) मे चेयरमैन का पद महिला के लिए आरक्षित था। यहां पर कुल 15 वार्ड हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी की झाड़ू ने विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों को नगर पंचायत से साफ करने का काम किया। 15 में से 12 सभासद आम आदमी पार्टी के हैं। दिलचस्प बात यह रही कि यहां के चुनाव में जहां रफत जहाँ आप की चेयरमैन बनी तो उनके पति अंसार अहमद सभासद चुने गए। इसी प्रकार से दो भाई अलग-अलग वार्डों से चुनकर नगर पंचायत पहुँचे। ठीक इसी तरह दो अलग-अलग वार्डो से पति पत्नी ने सभासदों के रूप में चुनावी बाजी मारी है। यह सभी विजई प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के चुनावी सिंबल पर जीत हासिल करने के बाद नगर पंचायत पहुंचे हैं। कुल मिलाकर पति, पत्नी और भाई-भाई पंचायत की कार्यवाही में हिस्सा लेते नजर आएंगे।
आप प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने कैमरी पहुंचकर निर्वाचित चेयरमैन रफत जहाँ एवं पार्टी सभासदों के साथ आगामी मुद्दों को लेकर चर्चा की है और इस भारी-भरकम जीत पर खुशी जाहिर की है। इसी तरह चेयरमैन पति एवं निर्वाचित सभासद अंसार अहमद ने भी अन्य सभासदों के अलावा भाई-भाई और पति-पत्नी के चुने जाने पर प्रशंसा व्यक्त की है।