रामपुर: रक्तदान दिवस पर डीएम सहित पुलिस जवानों ने दिया ब्लड

जिला अस्पताल में रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस जवानों ने डीएम जोगिंदर सिंह के साथ मिलकर ब्लड डोनेट किया है।

0
3

Rampur News: लोकसभा का चुनाव समाप्त हो चुका है। केंद्र में नई सरकार का गठन भी हो चुका है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने का दायित्व प्रशासनिक अमले के साथ ही पुलिस जवानों के कंधों पर भी था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही रामपुर जिला अस्पताल में रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस जवानों ने डीएम जोगिंदर सिंह के साथ मिलकर ब्लड डोनेट किया है।

उत्तर प्रदेश की जनपद रामपुर में जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी अपने कर्तव्य के प्रति जनता के बीच कारगुजारी को लेकर काफी लोकप्रिय नजर आते हैं। एसपी की अगुवाई में रोजाना ही पुलिस के जवान शांति व्यवस्था बनाए रखना के दृष्टिगत शहर की सड़कों पर मार्च पास्ट करते दिखाई पड़ते हैं।

अब इन सबके उलट रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में लगाए गए शिविर के दौरान जहां नौजवान डीएम जोगिंदर सिंह ने अपना ब्लड डोनेट किया तो वही पुलिस के जवान भी पुण्य के इस काम में पीछे नहीं रहे, एसपी राजेश द्विवेदी की अगुवाई में लगभग डियर दर्जन से अधिक वर्दीधारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की मौजूदगी में रक्तदान किया है।