Rampur News: उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर उत्तराखंड की सीमा से सटा है। सैलानियों के सफर को आसान करने के इरादे से नैनीताल हाईवे को दुरुस्त करने का काम एन.एच.आई.ए. के द्वारा किया जा रहा है। इसी काम को लेकर हाईवे के किनारे स्थित जमीनों का अधिग्रहण का कार्य भी जारी है इन सब के बीच कुछ लोग अधिकारी बनकर लोगों को ठगने में जुट चुके हैं। ऐसे ही एक ठगी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रामपुर जनपद के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल नेशनल हाइवे स्थित चाकू चौराहे के निकट समय खान नाम के शख्स की एक फैक्ट्री है। जिसको अधिग्रहण किए जाने की चर्चा शुरू हुई इन चर्चाओं के बीच एक व्यक्ति अपने आप को एन.एच.आई.ए. का अधिकारी बताते हुए उसकी फैक्ट्री को अधिग्रहण के दायरे से बाहर निकालने की एवज में ढाई लाख रुपए की सुविधा शुल्क की मांग कर डाली। फैक्ट्री मालिक ने अपने ड्राइवर के जरिए कथित न चाहिए अधिकारी को रकम भिजवा दी।
रकम मिलने के बाद कथित अधिकारी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और वहां से रफू चक्कर हो गया। फैक्ट्री मालिक समी खान को कुछ समय बाद एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं। घटना की सूचना आराधिकारियों के साथ ही गंज पुलिस को दी गई। क्षेत्राधिकार नगर जितेंद्र कुमार की अगुवाई में गंज प्रभारी निरीक्षक विजयपाल एवं एसओजी की टीम के द्वारा इस घटना के खुलासे को लेकर खाका तैयार किया गया और कानून के लंबे हाथ ठगी के कथित आरोपी के गिरेबान तक जा पहुंचे और उसे कुछ नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक गंज थाना पुलिस को नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चाकू चौराहे के निकट मौजूद फैक्ट्री के स्वामी समी खान को एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को एन.एच.आई.ए. का अधिकारी बताते हुए ठग लिया गया था। सीओ सिटी, गंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा जनपद अमरोहा निवासी आरोपी कुतुबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं उसके कब्जे से 59 हजार रुपए की नगदी आदि सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए है।