रामपुर: कांग्रेस नेता मुतीउर रहमान बबलू का फोटो हुआ वायरल

0
142

रामपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठ पार्टी नेता मुतीउर रहमान बबलू (Mutiur Rahman Bablu) का भगवान राम के चित्र के आगे हाथ जोड़ने का फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चलने लगी है। इसी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार देते हुए खुद को सच्चा और पक्का कांग्रेसी बताया है। वायरल हो रही तस्वीर के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीर को एडिट कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर (Rampur) कांग्रेस पार्टी का मजबूत किला माना जाता रहा है। इसके पीछे का कारण यहाँ की पूर्व सांसद एवं नवाब खानदान की बेगम नूरबानो का पार्टी से बरसो पुराना रिश्ता होना है। यही कारण है कि उनके इर्दगिर्द रहने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ भीतरघाती और बाहरी सियासी किसी न किसी रूप में उनपर हमलावर रहते हैं।

ताजा मामला प्रदेश कांग्रेस में पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके एवं वरिष्ठ पार्टी नेता मुतिउर रहमान बबलू (Mutiur Rahman Bablu) की उस विवादित तस्वीर से जुड़ा है। जिसमें वह हिंदू धर्म के आदि पुरुष भगवान राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सियासी हल्कानो में चर्चा होने लगी है कि पूर्व सांसद बेगम नूरबानो का यह सिपेहसालार भाजपा की ओर रुख करने जा रहा है।

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए वायरल हो रही तस्वीर को एडिटिंग तस्वीर बताया है। वहीं उन्होंने उनके खिलाफ इसे नीच और औछी हरकत करार दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुतिउर रहमान बबलू (Mutiur Rahman Bablu) का कहना है कि वह सच्चे और पक्की कांग्रेसी हैं। वही वह सभी धर्म का सम्मान करते हैं। उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम के दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए थे। उनका यह भी कहना है कि उनकी छवि को इस तरह से तस्वीर वायरल करने के बाद धूमिल करने की कोशिश की गई है, जिसको लेकर उनकी ओर से अधिकारियों से संपर्क करने के बाद जल्द ही कानूनी कार्रवाई का रुख किया जाएगा।