रामपुर: संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी शिकायतें

0
48

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर (Rampur) उत्तराखंड की सीमा से सटने के चलते कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ऐसे में तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना। साथ ही गरीब महिलाओं को कंबल वितरित भी किए।

जनपद रामपुर (Rampur) के अपर जिलाधिकारी वित्त हेम सिंह एवं एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता की अगुवाई में तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 शिकायतों को फरियादियों के द्वारा अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने लगभग आधा दर्जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। इस अवसर पर गरीब महिलाओं को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कंबल भी वितरित किए गए। समाधान दिवस के मौके पर सीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह, डीपीआरओ जाहिद हुसैन, बीएसए संजीव कुमार एवं सीओ सिटी जितेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।