रामपुर: शिक्षक भर्ती में फर्जी शपथ पत्र दाखिल करने की खबर से मचा हड़कंप

0
56

Rampur: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग की अगुवाई में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी है जिसमें आवेदनकर्ता की ओर से दाखिल किए जा रहे शपथ पत्रों के फर्जी होने की बात से विभाग में हड़कंप पहुंच गया। एक अधिवक्ता की ओर से इस मामले की शिकायत जिले के आला अधिकारियों से की गई है।

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर (Rampur) में पत्र बीटीसी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिला है। इसकी भर्ती प्रक्रिया को लेकर आवेदन किए जा रहे हैं। जनपद में 12460 नए शिक्षक नियुक्त होने हैं। इसी भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को अपने आवेदन के साथ नोटरी का शपथ पत्र भी दाखिल करना जरूरी है। एडवोकेट कुवंरपाल सिंह की ओर से की गई लिखित में आरोप लगाया गया है कि आवेदन के साथ ज्यादातर शपथ पत्र फर्जी हैं और यह अनऑथराइज्ड पर्सन की ओर से आवेदकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन आरोपों के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार की ओर से शिकायत की पुष्टि करते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की बात कही गई है।