रामपुर: आजम खान के गढ़ में गरजे जेपी नड्डा

वहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा कर विरोधियों को ललकारा है।

0
35

Rampur News: लोकसभा के पहले चरण का जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए पुरजोर कोशिशें में जुटे हैं। कुछ इसी तरह भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है।जिसको लेकर उत्तर प्रदेश का रामपुर जो सपा नेता आज़म खान का सियासी गढ़ कहा जाता है। वहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा कर विरोधियों को ललकारा है।

रामपुर लोकसभा चुनाव पहले चरण में होना है उसको लेकर 19 अप्रैल को यहां पर मतदान किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का यहां पर सियासी दबदबा रहा है। हालांकि, यह बात अलग है पिछले उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी ने यहां पर जीत दर्ज कर इस सीट पर कमल खिलाया था।

यूपी में 80 सीट जीतने का दावा करने वाली भाजपा भी एक-एक सीट को पाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामपुर के भारत गार्डन पहुंचे। जहां पर उन्होंने चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जमकर सरहाना भी की है।