रामपुर: जेल प्रशासन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जेल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां के अधीक्षक प्रशांत मौर्य के द्वारा शिक्षण कार्य मे अहम भूमिका अदा करने वाले कई शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है l

0
27

Rampur News: जेल को भले ही कानून की नजर में अपराधियों का ठिकाना माना जाता हो,लेकिन इसका दूसरा नाम बंदी सुधार गृह भी है l बंदियों और कैदियों के जीवन स्तर को सुधारने के कार्य को लेकर रामपुर की जिला जेल काफी चर्चा में है क्योंकि यहां पर अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही फ्रेंच का भी अध्ययन कराया जा रहा है l जेल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां के अधीक्षक प्रशांत मौर्य के द्वारा शिक्षण कार्य मे अहम भूमिका अदा करने वाले कई शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है l

रामपुर की जिला जेल जहां एक ओर बंदियों और क़ैदियों को उनके अपराधों की सजा भुगतने के साथ ही उनके सुधार के लिए उठाये गए अभूतपूर्व कदम को लेकर पूरे प्रदेश मे चर्चा का विषय बनी हुई है l जेल प्रशासन की लगातार उपलब्धियों को हासिल करने मे यहाँ पर तैनात अधीक्षक प्रशांत मौर्य का अहम योगदान और उनकी कार्यशेली को माना जाता है l जेल अधीक्षक की अगुवाई मे पहले तो यहाँ पर बंद क़ैदियों और बंदियों को अपराध की दुनिया छोड़ कर सभ्य समाज का हिस्सा बनने के उद्देश्य से हुनर सिखाया गया है ताकि जेल से बाहर निकल कर वह अपना जीवन यापन बेहतर ढंग से कर सके l

जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के एक और प्रयास ने उनकी उपलब्धि का दायरा पहले से कही अधिक बढ़ा दिया है l प्रशांत मौर्य बंदियों और कैदियों के सुधार को ले कर अक्सर प्रयासरत रहते है जिसके लिए वह समाजसेवी संगठनों से सहयोग लेने से भी नहीं चूकते है l इन दिनों वह और उनकी जेल क़ैदियों और बंदियों को फ्रैंच भाषा सिखवाये जाने को लेकर चर्चा मे है l इस बार फ्रेंच भाषा के पाठ्यक्रम को अम्लीजामा पहनाने मे उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति और स्थानीय वाइटहॉल पब्लिक स्कूल के स्टॉफ के साथ ही समाजसेवी जी.के. पाठक ने अपनी अहम भूमिका अदा की है l इन्ही दोनों संस्थानों के समाजसेवियों के सहयोग से जेल के अंदर बंद 50 कैदियों और बंदियों के बेच ने पूरी तरह से फ्रेंच भाषा सीख ली है l इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने के बाद जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के द्वारा शिक्षण कार्य को अंजाम देने वाले वाइटहॉल के कई शिक्षकों के साथ ही वहां की प्रधान अध्यापिका को भी सम्मानित किया गया है l