रामपुर जेल: 3 बंदियों ने पास की हाईस्कूल की परीक्षा

जेल अधिकारियों ने खिलाई मिठाई

0
45

Rampur Jail: शिक्षा बिगड़े हुए व्यक्तियों को भी इंसान बना देती है। कुछ इसी तरह की घटना रामपुर की जिला जेल में उस समय देखने को मिली, जब हत्या एवं बलात्कार जैसे संगीन गुनाहों की सजा काट रहे तीन बंदियों ने यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है। मौका खुशी का था, लिहाजा अधिकारी भी कहाँ पीछे रहने वाले थे और खुशी का इजहार करते हुए उनके द्वारा पास हुए बंदीयों को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी गई है। आइए जाने क्या है पूरा मामला।

रामपुर की जिला जेल (Rampur Jail) में अधीक्षक प्रशांत मौर्य की अगुवाई में बंदियों और कैदियों को सुधारने के लिए उनके बेहतर भविष्य को लेकर कई तरह के हुनर सिखाये जाते रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित भी किया गया है। अब इन सब के बीच उनकी अगुवाई में जेल में एक उपलब्धि और हासिल कर ली है। रामपुर की जिला जेल में बंद नईमा, मोहम्मद तलहा एवं जुनैद ने हाल ही में हुई बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था। जिसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से उनकी तैयारियां मुकम्मल कराई गई थी। जिसका परिणाम यह हुआ कि महिला सहित यह तीनों ही बंदियों ने हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर ली है।

बंदियों के हाई स्कूल की परीक्षा पास होने को जेल प्रशासन ने अपनी एक बड़ी उपलब्धि माना है। इसी को लेकर जेल अधिकारियों के द्वारा पास हुए बंदीयों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई है। गौरतलब है कि यह तीनों ही बंदी रामपुर जेल में हत्या एवं बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में अपने गुनाहों की सजा भुगत रहे है।