रामपुर: वैश्य समाज के बैनर तले होली मिलन कार्यक्रम

0
30
Rampur

Rampur: रंगों के त्योहार होली का खुमार अब तक लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है। जिसका नजारा रामपुर के अंदर अखिल भारतीय सर्वव्याशित एकता महासभा के बैनर तले आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम मे देखने को मिला है। रामपुर की एक धर्मशाला में वैश्य समाज के महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिसके बात कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें महिलाएं मनमोहक नृत्य करती नजर आई और एक दूसरे को रंग लगाकर मुबारकबाद भी देती नजर आयीं ।