रामपुर: खाद्य विभाग ने चलाया नमूना अभियान

0
2
Rampur

Rampur: तपती गर्मी का असर सबसे ज्यादा खाद्य पदार्थों पर पडता है और खराब खाद्य वस्तुओं का सेवन करने से इसका असर इंसान की सेहत पर पड़ता है। लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसी को लेकर रामपुर (Rampur) के खाद्य विभाग द्वारा खानपान की वस्तुएं के नमूने भरने का अभियान शुरू कर दिया गया है।

जनपद रामपुर (Rampur) में कई स्थानों पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा डीएम के निर्देशन पर नमूना अभियान चलाया गया, जिसके तहत दूध, दही और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। खाद्य विभाग की इस कार्यवाही का उद्देश्य खराब वस्तुओं को मार्केट में बिक्री से रोकना था। वही खराब वस्तुओं की बिक्री करने वालों पर इसे कानूनी डंडा चलाने की कार्रवाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही से मार्केट में हड़कंप मच गया और वही कई स्थानों से खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूनों को सील करने के बाद इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए लैब को दिया गया है।