Rampur: उत्तर प्रदेश में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी गौ तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद रामपुर (Rampur) का है जहां पर चैकिंग के दौरान पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस से अपने बचाव में गोलिया चलाई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। यह जानकारी एसपी राजेश द्विवेदी के द्वारा दी गई है।
रामपुर (Rampur) पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक पटवाई थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोवंश पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस तस्करों की फिराक में लगी हुई थी। तभी मुरादाबाद जनपद की ओर से पटवाई की तरफ एक चौपाइयां वाहन आता दिखाई दिया लेकिन मौके पर पुलिस बल तैनात था जिससे घबराकर उसमें सवार व्यक्तियों ने वापस अपने वाहन को दौड़ा दिया। इसी दौरान पुलिस ने भी उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई लेकिन थोड़ी दूर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करने के बाद दबोच लिया। इस घटना में पकड़े गए बदमाश मुरादाबाद जनपद के रहने वाले थे, जिनका नाम बबलू और साजिद था। बदमाशों के पैरों में गोली लगी थी जिसके चलते घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। जहां पर घायल साजिद की उपचार के दौरान मौत हो गई।