रामपुर: डीएम ने कसा शिकंजा, अवैध खनन करने वालों से वसूले करोड़ों रुपए

जनपद रामपुर मे इन दिनों बालू और मिट्टी खनन का खेल बड़े पैमाने पर जारी है l

0
10

Rampur News: उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर उत्तराखंड की सीमा से सटा है, जिसके चलते बहने वाली कई नदियां यहीं से होकर गुजरती हैं l खनन करने वालों को व्यवस्था भी सरकारी स्तर पर की जाती है। बाबूजूद इसके खनन माफिया सरकार को चूना लगाने से नहीं चूक रहे है l इस बात का खुलासा डीएम की जुर्माना वसूलने की कार्रवाई से हो चुका है l

जनपद रामपुर मे इन दिनों बालू और मिट्टी खनन का खेल बड़े पैमाने पर जारी है l डंपरों से लेकर पोकलेन तक खेतों और नदियों में चलती देखी जा सकती है यही नहीं कुछ स्टोन क्रेशरो पर भी गड़बड़झाला किया जा रहा है, जिसकी भनक लगने के बाद जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कई टीमों का गठन करते हुए राजस्व चोरी करने वालो पर कार्यवाही का सिलसिला शुरू कर दिया है l यही कारण है कि इस कार्यवाही मे अब तक करोड़ों रूपये का जुर्माना वसूला जा चुका है l डीएम की इस सख्त कार्यवाही से स्वार तहसील क्षेत्र के अलावा पूरे जनपद मे कार्य करने वाले खनन माफियाओ मे हड़कंप मचा हुआ है l