रामपुर: डीआईजी ने किया जवानों के साथ मार्चपास्ट, एसपी की हुई जमकर तारीफ

0
43

Rampur: मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस डीआईजी मुनिराज ने रामपुर (Rampur) का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाइंस सहित विभाग के कई कार्यालय का निरीक्षण भी किया है। वही वह एसपी राजेश द्विवेदी को साथ लेकर पुलिस जवानों के साथ सड़कों पर मार्च पास्ट भी करते नजर आए। डीआईजी ने एसपी के कार्य कुशलता की जमकर सराहना भी की है।

जनपद रामपुर (Rampur) पहुंचे डीआईजी ने सबसे पहले पुलिस लाइन और उसके बाद कंट्रोल रूम के अलावा थाना सिविल लाइंस का मौका में मुआएना किया। मार्च पास्ट के दौरान एसपी राजेश द्विवेदी के कार्यों की जमकर सराहना की। डीआईजी ने मीडिया से मुखातिब होकर निरीक्षण में सब कुछ ओके होना बताया। साथ ही एसपी के प्रतिदिन भीड़ भड़ाके वाले इलाकों में पैदल गस्त की दिल खोलकर प्रशंसा की है।

गौतलब है कि एसपी राजेश द्विवेदी प्रतिदिन शाम होते ही मानते हैं तो के साथ भीड़ भड़ाके वाले इलाकों में पैदल गश्त को निकल जाते हैं। उनके इस कार्य के चलते ही जनपद में कानून व्यवस्था बहतर पायदान पर है यही कारण है कि उन्हें शासन स्तर पर पहला स्थान भी मिल चुका है। एसपी कई मर्तबा कार्यालय पर ही नहीं बल्कि सड़कों पर पैदल गश्त के दौरान भी लोगों की जन समस्याओं का निस्तारण करते नजर आते हैं। बस इसी कार्य कुशलता की चर्चा के बीच डीआईजी उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।