रामपुर: बीएसपी नेता ने सपा-भाजपा को लेकर दिया बयान

0
25

यूपी के रामपुर (Rampur) में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेता शमसुद्दीन राईन ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने जनता को परेशान करने का काम किया है। इन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया।

बीएसपी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सपा पर साधा निशाना

रामपुर (Rampur) जिले में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेता समसुद्दीन राइन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े बयान दिए। जिससे रामपुर के चुनाव में भूचाल आ सकता है शमसुद्दीन राइन ने सपा और भाजपा पर कटाक्ष किए शमसुद्दीन राइन ने कहा अगर आज उत्तर प्रदेश में भाजपा मजबूत है तो समाजवादी पार्टी की बुनियाद पर है यह हिंदू मुसलमान की बात करते हैं एक हिदुत्व की बात करता है तो दूसरा मुसलमान की बात करता है यह आपस में नूरा कुश्ती करते हैं ये न हिंदू के हैं ये ना यह मुसलमान के हैं। इंडिया गठबंधन पर शमसुद्दीन राइन ने चुटकी लेते हुए कहा अभी गठबंधन में खींचतान चल रही है सीटों का बंटवारा ही नहीं हो पा रहा है और जिसने यह गठबंधन बनाया था वह भाजपा में शामिल हो गया उनका यह इशारा जयंत चौधरी की तरफ था।

इंडिया गठबंधन को लेकर बोले बीएसपी नेता

बसपा नेता ने कहा आज तक गठबंधन क्लियर नहीं कर पाया है चुनाव सर पर आ गया सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया एक दूसरे में खींचतान चल रही है जिसने गठबंधन किया था वह भाजपा में शामिल हो गया ये उनका इशारा जयंत चौधरी पर था शमसुद्दीन राइन ने कहा गठबंधन वह होता है पहले सामाजिक गठबंधन कर लो जहां सामाजिक गठबंधन होता है वहां पर राजनीतिक गठबंधन में फायदा होता है। हमने कई पार्टियों से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था लेकिन फायदा क्या हुआ था दलित और मुसलमान साथ खड़ा था बाकी सब बहक गया था सपा भाजपा यही चाहती है कि हिंदू और मुसलमान में चुनाव हो दो जगह डिविडेशन हो जाए भाजपा आसानी से जीत जाए अगर आज भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का कोई काम इस प्रदेश में कर रहा है और प्रदेश में अगर भाजपा मजबूत है तो वह समाजवादी पार्टी की बुनियाद पर है यह दोनों लोग नूरा कुश्ती करते हैं यह हिंदुत्व की बात करते हैं और वह मुसलमान की बात करते हैं यह ना हिंदू के हैं ना मुसलमान के हैं यह सिर्फ रोटी सेकने का काम करते हैं।