रामपुर: बसपा ने लगाया अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप

बसपा ने रामपुर प्रशासन पर उनके साथ जनसभाओं को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया है।

0
12

लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है लेकिन इन सब के बीच बसपा ने रामपुर प्रशासन पर उनके साथ जनसभाओं को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया है। शिकायत के बावजूद टांडा कोतवाल को न हटाए जाने की भी दलील दी जा रही है।

रामपुर में लोकसभा के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है, 19 अप्रैल को यहां पर प्रथम चरण का मतदान भी होना है। ऐसे माहौल में बसपा के जॉन कोऑर्डिनेटर शहाब खान ने मीडिया से रूबरू होकर कुछ प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि बसपा प्रत्याशी के समर्थन में होने वाली शाहाबाद गेट पर होने वाली जनसभा की अनुमति प्रार्थना पत्र को बिना किसी वजह के खारिज कर दिया गया है जबकि पूर्व चुनाव में भी यहां पर जनसभाएं होती रहे हैं।

वहीं उनके द्वारा एक अन्य मामले में की गई शिकायत को भी गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है। चंद रोज पहले टांडा थाने की कोतवाल सुरेंद्र सिंह पचोरी के द्वारा चुनाव प्रभावित करने की शिकायत की गई थी। जिसपर भी अब तक अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं ताकि बसपा प्रत्याशी का चुनाव प्रभावित किया जा सके। इसलिए वह संविधान के दायरे में अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे।