रामपुर: घोसी विधानसभा उपचुनाव पर भाजपा सांसद ने किया जीत का दावा

0
42

रामपुर: लोकसभा चुनाव की आहट अभी से ही महसूस होनी शुरू हो चुकी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा (Ghosi assembly) का उपचुनाव भी काफी अहमियत रखने वाला है। एनडीए और इंडिया गठबंधन इस सीट को अपने-अपने पाले में लाने को जुट चुके हैं। ऐसे में रामपुर (Rampur) से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने इस सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। इसके अलावा सांसद ने रामपुर के ऐतिहासिक भमरौआ शिव मंदिर में हुई कावड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर भी दुख प्रकट किया है।

रामपुर (Rampur) से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा (Ghosi assembly) सीट के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर पूरी तरह से जोश में लबरेज नजर आए। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल करने का पक्का दावा भी किया है। इस जीत के पीछे का कारण पार्टी नेताओं और समर्थकों के एकजुट होने को बताया है।

सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने लोकसभा क्षेत्र में स्थित भमरौआ ऐतिहासिक शिव मंदिर में कांवड़िए की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर भी गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वही दूसरी तरफ उन्होंने मंदिर कमेटी को भी कुछ खास तरह की सलाह दी है।