Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर मे डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के चित्र को ग्राम समाज की भूमि पर लगाने को लेकर हुए विवाद में छात्र की मौत हो गई। घटना की गूंज प्रदेश सहित देश के कोने कोने में सुनाई देने लगी। इसी को लेकर भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ।
आपको बता दे कि रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलईबड़ा गांव मे मंगलवार को शाम के समय ग्राम समाज की भूमि पर मौजूद डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र को हटाने पहुंचे प्रशासनिक दस्ते से दलित समाज के लोगों की नोकझोंक हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि पत्थराव तक की नौबत आ गई और फिर गोली की आवाज भी गूंजी। देखते ही देखते एक गोली सुमेश नाम के छात्र को जा लगी और इसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं इस दौरान गांव के दो अन्य लोग भी घायल हो गए।
आला अधिकारियों से लेकर नेताओं तक का जमावड़ा गांव में लगा रहा। बाकी कसर भीम आर्मी (Bhim Army) के चंद्रशेखर आजाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी कर दी। चंद्रशेखर ने पहले तो लोगों से जानकारी जुटायी और उसके बाद सीधा आरोप एसडीएम के साथ ही पुलिस प्रशासन पर लगा दिया। उनका कहना है कि पुलिस ने हमलावर पुलिसकर्मियों सहित कई के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन फिर भी उनका समाज जब तक कुछ मांगे पूरी ना हो तब तक संतुष्ट नहीं होगा।आजाद ने छात्र सुमेश की मौत को बलिदान बताते हुए उसकी प्रतिमा गांव में लगाने की बात भी कही है।