रामपुर: आजम खान और उनके परिवार को रामपुर जिला कारागार से किया शिफ्ट

0
55

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को देर रात रामपुर जिला कारागार से बाहर निकाला गया, सूत्रों की माने तो सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को सीतापुर जेल लेकर जाया जा रहा है तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को हरदोई शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा को रामपुर जिला जेल में ही रोका गया है।

आपको बता दे कि 18 अक्टूबर 2023 को अब्दुल्लाह आजम खान के दोहरे जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल आजम खान को कोर्ट ने सात – सात वर्ष का कारावास एवं 50 हजार का जुर्माना लगाया था, जिसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था। परंतु आज 22 अक्टूबर को उन्हें रामपुर जिला कारागार से बाहर निकालकर शिफ्ट किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सपा नेता आज़म खान को सीतापुर जेल भेजा जा रहा है तो वहीं उनके छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को हरदोई शिफ्ट किया जा रहा है। वही बाहर निकलकर सपा नेता आज़म खान (Azam Khan) ने कहा कि “हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है।”