Rampur: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही राजकाज बेहतर चलने का दावा कर रही हो, बाबूजद इसके रिश्वतखोर सरकारी कर्मी भी अपनी काली करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ इसी तरह के मामले में एंटी करप्शन टीम के द्वारा मिलक एसडीएम के यहां तैनात पैशकार को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
रामपुर जनपद (Rampur) के थाना क्षेत्र निवासी भगवत शरण प्रजापति को अपनी जमीन के सिलसिले का एक काम तहसील प्रशासन से कराना था। इस काम को करने की आवाज में एसडीएम के यहां तैनात पेशकार जुनैद ने उनसे 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर डाली। पीड़ित ने जिसको लेकर शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद कार्यालय मे की और सारा मामला विभाग के अधिकारियों को बताया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एंटी करप्शन टीम ने ताना-बाना बुनते हुए पेशकार को रंगे हाथों 20 हजार की रिश्वत सहित गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज करने के बाद रिश्वतखोर पेशकार को लेकर टीम बरेली के लिए रवाना हो गई।