Rampur: उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खासी सक्रिय नजर आ रही है। हालांकि यह बात अलग है कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा को और अन्य स्टाफ की भी कमी जरूर देखने को मिलती है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने और स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव के द्वारा रामपुर के जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों का दौरा किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव राजाराम रामपुर (Rampur) पहुंचे, जहां पर उन्होंने सरकारी योजनाओं के अंतिम पायदान तक पहुंचने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। इसी कड़ी में उन्होंने जिला अस्पताल सहित जनपद के कई सरकारी अस्पतालों का भी निरीक्षण किया है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की कमी को दूर करने की समस्या को शासन तक पहुंचाने की भी बात कही है। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव के साथ सीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह एवं सीएमएस डॉक्टर एच.के. मित्रा आदि मौजूद रहे ।