Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) की जिला जेल में बंद आधा दर्जन बंदी जल्द शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शिरकत करेंगे, जिसको लेकर जेल प्रशासन के द्वारा तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। बंदी और कैदियों के लिए परीक्षाओं को लेकर सेंट्रल जेल बरेली (Central Jail Bareilly) में केंद्र की व्यवस्था की गई है। घोषित परीक्षा तिथियां से पहले ही इसमें शामिल होने वाले छ: बंदियों को बरेली जेल के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
हमारे देश में कानून का राज है और सारी व्यवस्थाएं संविधान के अनुसार चलती हैं। कानून तोड़ने वालों का ठिकाना जेल होता है, इससे तो सभी वाकिफ हैं। बावजूद इसके रामपुर (Rampur) की जिला जेल यहां पर तैनात जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य की अगवाई में कई उपलब्धियां हासिल कर रही है। जहां यहां पर कौशल विकास के तहत बंदी और कैदियों को होना सीखने की व्यवस्था की गई है। वहीं शिक्षा में रुचि रखने वाले बंधिया को बेहतरीन तालीम भी दी जा रही है। चंद रोज बात यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। इसी को लेकर जेल में बंद कुल 6 बंदी इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। कैदी और बंदियां की परीक्षा को लेकर बरेली सेंट्रल जेल में केंद्र बनाया गया है जहां पर कैदियों को परीक्षा देने के लिए भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बंदियों द्वारा दिए जाने वाली परीक्षा को लेकर कई अहम बातें कहीं हैं। उनका कहना है कि यहां से कल 6 बंदी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे जिनमें से पांच हाई स्कूल और एक इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। यह परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही है जिसको लेकर उनको बरेली जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।